उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

कोटेदारों ने समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

 

ललितपुर। उचित दर विक्रेताओं के सब्र का बांध उस समय टूट गया, जब पिछले छह माह का लाभान्श प्राप्त न होने और लाभान्श बढ़ाये जाने की मांगों को लेकर ऑल इण्डिया फेयर प्राइज शॉप डीलर एसोशियेशन ने कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया। कोटेदारों ने प्रदर्शन करते हुये मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। मुख्यमंत्री को कोटेदारों ने अवगत कराया कि वर्तमान में फोन से फीडबैक लिया जा रहा है, जिसमें कोटेदारों के विरोधियों से उल्टा-सीधा जबाव दिया जाता है और जिसे फोन जाता है उसे जानकारी नहीं होती। इन्हीं कारणों के चलते कोटेदार का शोषण बढ़ता है। मांग की है कि सरकार किसी एक विभाग से जांच कराये, जिससे कोटेदारों का शोषण रूक सके। इसके अलावा कोटेदारों का लाभांश खाद्यान्न पर 90 रुपये प्रति कुन्तल, चीनी पर 70 रुपये प्रति कुन्तल ही मिलता है, जबकि अन्य प्रदेशों में हरियाणा में 200 रुपये कुन्तल, गोवा में 200 रुपये कुन्तल, दिल्ली में 200 रुपये कुन्तल, गुजरात में 20 हजार रुपये न्यूनतम दिया जा रहा है। इसलिए कोटेदारों ने अन्य की भांति लाभांश दिये जाने की मांग उठायी। बताया कि शासनादेश अनुसार डोर स्टेप डिलीवरी गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न कोटेदार के यहां पहुंच कर दिया जाये और पूर्व में सभी बकाया का भुगतान किया जाये। कोटेदारों द्वारा ऑनलाइन वितरण किया जा रहा है, जबकि सत्यापन अधिकारी, वितरण अधिकारी, वितरण प्रमाण पत्र, स्टॉक रजिस्टर बंद किया जाये, जबकि राज्य सरकार द्वारा पेपरलैस का आदेश दिया जाये। स्वयं सहायता समूह के दुकान संचालन में सभी जिम्मेवारी होती है, संचालक द्वारा भाड़ा, बिजली बिल, मजदूरी भी दी जाती है और कमीशन का रुपया भी संचालक के खाते में दिया जाये। साथ ही एमडीएम और आईसीडीएम के खाद्यान्न पर भी एनएफएसए खाद्यान्न की भांति कमीशन प्राप्त करें। इन समस्याओं के जल्द निस्तारण की मांग उठाते हुये कोटेदारों ने अन्यथा की स्थिति में माह अगस्त का वितरण प्रथम तीन दिन रोक दिये जाने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष जुगल किशोर तिवारी, नगराध्यक्ष आलोक रिछारिया, संजय कटारे, नीरज जैन, सुमन बाई, सुमन पटैरिया, चन्द्रकांत, प्रताप सिंह के अलावा अनेकों कोटेदार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *