उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
लगातार बारिश से मकान गिरा, महिला की मौत 2 अन्य घायल

ललितपुर। थाना बार क्षेत्र के लड़वारी के मजरा नीमखेरा के मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताते चले कि इन दिनों जिले में बरसात का कहर जमकर बरप रहा है, जिले में कई मकान जमीदोज हो चुके है, तो कई घरों में पानी भी भर चुका है। बारिश के चलते लोगो का जन जीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है। थाना बार के ग्राम लड़वारी के मजरा नीमखेरा में एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया, जिसके चलते एक महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस व प्रशासन को दी। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।