उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

ललितपुर पुलिस ने शहजाद नदी में मिली लाश का किया खुलासा, जानिए कौन है रानी का कातिल

जनपद ललितपुर की थाना बार पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा ब्लाइन्ड मर्डर केस का किया गया सफल अनावरण ।

हत्या के प्रकरण में वांछित 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक अदद कीटनाशक की बोतल, एक अदद मो0सा0 व मृतिका का मोबाइल फोन किया गया बरामद ।

अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झाँसी के निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक, ललितपुर कालू सिंह एंव क्षेत्राधिकारी, तालबेहट रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में, जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बार पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना बार पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 248/2025 धारा 103(1)/238 BNS के वांछित अभियुक्त जगदीश रैकवार पुत्र मूलचन्द्र उर्फ मुलुआ उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम करमई थाना बार जनपद ललितपुर को नहर पुलिया करमई रोड़ वहद ग्राम डुलावन थाना बार जनपद ललितपुर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये, न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।*

*घटना का विवरण-* दिनांक 16.07.2025 को थाना बार क्षेत्रान्तर्गत शहजाद बांध की नदी में एक अज्ञात महिला का शव बोरी के अन्दर मिलने की सूचना सूचना प्राप्त हुई थी ।

*सूचना पर थाना बार पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर, अज्ञात मृतिका के शव को कब्जा पुलिस लेकर, पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर वास्ते पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी, ललितपुर भेज दिया गया था । फील्ड यूनिट टीम द्वारा मौके पर पहुचकर, घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किये गये थे । उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया था । थाना बार पुलिस द्वारा अज्ञात मृतिका के शव के शिनाख्त के लिये जनपद ललितपुर की सभी थाना क्षेत्रों की पीआरवी, चौकी प्रभारियों व शहजाद नदी के किनारे स्थित सभी ग्राम प्रधानों को लगाया गया कि ,जिससे अज्ञात मृतिका की शिनाख्त श्रीमती रानी रैकवार पत्नी नरेन्द्र उम्र करीब 28 वर्ष नि0 ग्राम करमई थाना बार जनपद ललितपुर के रूप में हुई थी ।*

मृतिका के परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अभियुक्त जगदीश रैकवार उपरोक्त के विरूद्ध थाना बार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

*घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए घटना के अनावरण व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, ललितपुर द्वारा क्षेत्राधिकारी तालबेहट के नेतृत्व में 04 पुलिस टीमों का गठन किया गया था , जिसमें थाना बार पुलिस, स्वाट/सर्विलांस टीम, व जनपद के अन्य थाना/चौकी इन्चार्जो को भी लगाया गया था । गठित टीमों द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी गयीं , जिनके अथक प्रयास एवं सर्विलांस(टेक्निकली/मैनुअली) व अन्य एकत्रित साक्ष्यों की मदद से मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त जगदीश रैकवार उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है ।*

*पूछताछ का विवरण- *अभियुक्त जगदीश उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि साहब मेरे ही गांव करमई का रहने वाला नरेन्द्र रैकवार मेरा दोस्त था जिस कारण मेरा उसके घर पर आना जाना था । इसी के चलते नरेन्द्र की पत्नी रानी से पिछले 01 वर्ष से मेरा प्रेम प्रसंग चल रहा था । इसी बात को लेकर जब रानी उपरोक्त का अपने पति नरेन्द्र से झगड़ा हुआ तो रानी अपने पति व दोनो बच्चो को छोड़कर पिछले साल मेरे साथ आकर रहने लगी थी । कुछ समय पूर्व मेरी भी शादी कहीं और तय हो गयी थी, जिससे कारण मेरे व रानी के मध्य आपसी मन-मुटाव रहने लगा था और इसी बीच रानी उपरोक्त ने इन्स्टाग्राम के माध्यम से अशोक नगर निवासी यशवन्त गुर्जर से दोस्ती की और उसके साथ बातचीत शुरू कर दिया इससे हम लोगो के बीच विवाद होने लगा । लगभग 25 दिन पहले रानी मुझसे बिना बताए, यशवंत के साथ रहने चली गयी थी, जिसके कारण मैं बहुत क्रोधित हुआ और उसकी हत्या की योजना बनायी । फिर मैने रानी को वापस आने की धमकी दी, उसके बाद दिनांक 06.07.2025 को रानी मेरे पास हमारे नई बस्ती के किराये के मकान में वापस ललितपुर आ गयी । जब मैने रानी को यशवन्त उपरोक्त के पास वापस जाने के लिये मना किया तो वह नही मानी और इसी बात को लेकर हम दोनो के मध्य लड़ाई-झगड़ा हुआ और मैने उसकी हत्या करने की योजना पहले से बना रखी थी । मैंने युट्यूब, गूगल से कीटनाशक दवा, जिससे मृत्यु हो सकती थी, खरीद कर रखी थी । दिनांक 07.07.2025 को मैने दिन में कोल्डड्रिंक में कीटनाशक दवा मिलाकर रानी को पिला दी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी । इसके बाद रात में मैने रानी के शव के हाथ पैर बांधकर एक बोरी में रखकर, शव को मो0सा0 पर रखकर ग्राम चीरा के पास शहजाद नदी में फेंक आया था । इसके बाद मैने खुद को पुलिस से बचाने के लिये दिनांक 08.07.2025 को रानी के फोन से रानी व यशवंत की रील, रानी के फ़ोन से ही इन्स्टाग्राम पर अपलोड कर दी जिससे ऐसा प्रतीत हो कि रानी यशवंत के साथ है और रानी की यदि पहचान हो जाये तो पुलिस यह सोचे कि रानी की हत्या यशवंत ने ही की है । साहब मैने अपने बचने के लिये व्यापक रूप से षड़यंत्र रचा था और अपने गांव में वापस जाकर रहने लगा था । लेकिन आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया था । । साहब मुझसे गलती हो गयी, मुझे माफ कर दीजिये ।*

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
जगदीश रैकवार पुत्र मूलचन्द्र उर्फ मुलुआ उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम करमई थाना बार जनपद ललितपुर ।

*बरामदगी का विवरण-*
1.एक अदद मो0सा0 हीरो डीलक्स ।
2.एक अदद मोबाइल मृतिका का आईटेल कम्पनी का ।
3.अभियुक्त की मो0सा0 की डिग्गी से हत्या में प्रयुक्त एक अदद कीटनाशक की शीशी बरामद ।

 

गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष अजमेर सिंह, थाना बार जनपद ललितपुर मय टीम ।
2.उ0नि0 दयाशंकर सिंह, थाना बार जनपद ललितपुर ।
3.उ0नि0 संजीव धामा प्रभारी चौकी चिगलौआ थाना बार जनपद ललितपुर , मय टीम ।
4.उ0नि0 अतुल तिवारी प्रभारी स्वाट मय टीम ।
5.उ0नि0 अरूण पवार प्रभारी सर्विलांस मय टीम ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *