पत्नी की याद में पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ललितपुर। बार बार एक पति अपनी पत्नी को मायके से लाने की कोशिश करता रहा। लेकिन साले व ससुरालजनों ने उसकी पत्नी को नहीं भेजा। जिससे परेशान हो कर पति ने बीती रत्रि शराब के नशे में अपने कमरे की छत पर लगे कुंदे से रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
बताया गया है कि कोतवाली महरौनी के गांव चौकी निवासी 35 बर्षीय सरमन कुमार पुत्र चिमन लाल बीती रत्रि 12 बजे शराब के नशे में अपने कमरे में सुबह पत्नी को मायके से लाने की बात कह कर सोने चाल गया । सुबह 7 बजे सरमन की पुत्री 12 बर्षीय पूजा कमरे में झाड़ू लगाने गई । उसने पिता को कमरे की छत पर लगे कुंदे से रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटका देखकर वह घबरा गई और चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुन कर चाचा कमलेश आया। और उसने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। वहीं मृतक के भाई कमलेश ने बताया कि सरमन अपनी पत्नी शगुन को बीते 7 दिनों पूर्व पिता के घर वगतपुर मायके छोड़ आया था। तब से वह उदास रहने लगा। बीते 3 दिनों पूर्व वह पत्नी को लेने मायके गया था। जहां पर उनके ससुर व साले ने उसके साथ गाली गलौज कर शराब पीने का उलाहना दिया और पत्नी को नहीं भेजा। जिससे वह परेशान हो गया और उदास रहने लगा। इसी बात से परेशान होकर उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।