उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
काल बनी पॉवर प्लांट की राख, बारिश के बाद राख की दलदल में फंसी नीलगाय को बड़ी मशक्कत के बाद बुलडोजर से निकाला गया

ललितपुर – पॉवर प्लांट से निकली राख ने ठेकेदारों द्वारा फेंके जाने की वजह से जगह जगह लिया दलदल का रूप , जानवरों के लिये बना काल , राख के दलदल में फंसी नीलगाय को गौसेवकों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुलडोजर से बचाया ,अमरपुर मंडी के पास की घटना