ललितपुर में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन ,बोले बिजली एवं यूरिया, खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए

ललितपुर में मंगलवार को कांग्रेसियों ने किसानों को खरीफ फसल की सिंचाई के लिये समुचित बिजली एवं यूरिया, खाद की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रफ़र्शन करते हुए अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिला कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष दयाराम रजक के नेतृत्व में अनेक कांग्रेसी प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे ,जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि
किसानों को इस फसल के लिये यूरिया, खाद और सिंचाई के लिये पानी की अत्यन्त आवश्यकता है। भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली एवं उनकी आय को दुगनी करने का वादा किया था। किन्तु आज वादा पूरी तरह खोखला सावित हुआ है। किसान यूरिया और सिंचाई के लिये परेशान है यूरिया, खाद के लिये किसान सहकारी समितियों व निजी दुकानों पर कालाबाजारी के चलते इस लाइन लगाकर औने-पौने बड़े दामों पर खरीदने के लिये विवश है।