उत्तर प्रदेशक्राइमधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य
ललितपुर में कांवड़ियों से अभद्रता , आक्रोशित कांवड़ियों ने लगाया जाम, किया हंगामा , चार अज्ञात पर एफआईआर दर्ज

ललितपुर के ग्राम छिल्ला में मंगलवार की रात कांवड़ियों पर असमाजिक तत्वों ने हमला कर दिया ,जिसके चलते कांवड़ियों ने बानपुर ललितपुर मार्ग पर जाम लगा दिया । इस दौराम जमकर हंगामा हुआ ,जिसके व्हलते लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा । घटना की जानकारी मिलने पर थाना बानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी प्रकार समझाबुझा कर जहम खुलवाया । वहीं पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज कर लिया ।
वहीं अभी भी पुलिस व कांवड़िया मौके पर मौजूद है ।