उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
बारिश होने से राजघाट, माताटीला सहित 06 बांधो के गेट खोलकर की जा रही जल निकासी

ललितपुर। जनपद में बुधवार की शाम से हो रही लगातार बारिश जो अभी जारी है। जिससे जगह जगह जल भराव हो गया। नदी नाले उफान पर हैं। पानी की आवक अधिक होने से बांधों का जल स्तर बढ़ाने लगा। बांधों का जल स्तर बढ़ाने से जनपद के 06 बांधो के गेट खोलकर कर जल निकासी की जा रही है। माताटीला बांध के 20 गेट 2 फुट खोल कर 50 हजार क्यूसिक, शहजाद बांध के गेट खोलकर 5 हजार क्यूसिक, भौंरट बांध गेट खोलकर 3762 क्यूसिक , उटारी बांध गेट खोलकर 3000 क्यूसिक, गोविंद सागर बांध के 12 गेट को 4 फुट खोलकर 5784 क्यूसिक , व राजघाट बांध के 4 गेट को 0.5 मीटर खोल कर 35868 क्यूसिक जल निकासी की जा रही है।