उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
पीताम्बरा टुडे की खबर का असर, बिजली विभाग ने सही कराई लाइट की केबल

ललितपुर । विगत दिवस दैनिक पीताम्बरा टुडे ने “एक पखवाड़ा गुजरने के बाद भी खराब केवल नहीं हो सकी ठीक ” शीर्षक से एक खबर प्रकाशितक की। जिसका असर दिखने को आज मिला कि कंपनी बाग गेट के पास 10-15 दिनों से पड़ी लाइट की केबल को आखिरकार बिजली विभाग ने सही कराई।