पूर्व सैनिक ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

ललितपुर। विगत दिवस पूर्व सैनिक ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया है, जिसमें उन्होंने चकबंदी विभाग द्वारा उनकी भूमि के क्षेत्रफल को मनमाने तरीके से कम करने का आरोप लगाया है। शंकर सिंह बुन्देला का कहना है कि उनकी संक्रमणीय भूमिधरी आराजी सं0 561/1 रकवा 0.075 है० स्थित ग्राम गौना में चकबन्दी के समय अचक कर दिया गया और चकबन्दी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा सांठगांठ करके उनकी आराजी को कम कर दिया गया है। उन्होंने बताय कि वह एक पूर्व सैनिक हैं और देश सेवा में लगे रहे, जिसके कारण वे हर समय अपने गाँव में नहीं रह सकते थे। इसी का नाजायज लाभ उठाकर चकबन्दी अधिकारी व कर्मचारियों ने उनकी आराजी को कम कर दिया है, जिससे उन्हें काफी क्षति हो रही है। जिलाधिकारी से मांग कि सम्पूर्ण आराजी की जॉच कर मनमाने तरीके से कम की गयी आराजी को वापस दिलाई जाए।