ओवर ब्रिज पर अन्ना जानवरो के बीच चले महासंग्राम के चलते बाल-बाल बची स्कूली बच्चों व राहगीरों की जान

ललितपुर। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नेहरू नगर स्थित ओवर ब्रिज के पास उस समय हड़कम्प मच गया जब दो अन्ना जानवरों के बीच ओवरब्रिज पर महासंग्राम शुरू हो गया, ओवरब्रिज पर फसे लोग इस युद्ध को देखकर सिर्फ भगवान से विनती करते हुए दिखे, ओवरब्रिज पर फसे लोग आखिर अपनी जान बचाने लिए भागते तो कहाँ भागते। अन्ना जानवरो के बीच स्कूली बच्चे, महिलाएं सहित कई राहगीर ओवरब्रिज पर आधे घंटे तक फंसे रहे, वही दूसरी ओर का भी यही नजारा रहा, दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी लाइन लग गई, इस सभी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
आपको बताते चले कि शहर में अन्ना जानवरो के बीच हुआ महासंग्राम की घटना कोई नई नही है, अन्ना जानवरो के चलते कई राहगीर अपनी जान गवां चुके है तो कई घायल भी हो चुके है, रोजाना अन्ना जानवर राहगीरों के लिए बाधा बनते है, इनके चलते सड़को पर जाम सहित कई दुर्घटनाए होती है। लेकिन प्रशासन अभी तक इन सभी को रोकने के लिए कोई उचित कदम नही उठा पाया है। जिलाधिकारी से लेकर कई नेताओं , जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इन्हें पकड़कर संरक्षित किये जाने हेतु नगर पालिका को दिशा निर्देश दिए लेकिन अन्ना जानवरो के आतंक में कोई कमी देखने को नही मिली। अब देखना ये है की वायरल वीडियो के बाद प्रशासन कितनी कार्यवाही करता है, या ऐसे ही लोग भगवान भरोसे सड़को पर सफर करने के लिये मजबूर रहेंगे।