सावरकर चौक से तालाबपुरा होते हुए तुवन चौराहे तक के मार्ग पर अतिक्रमण हटाया जाए: आम आदमी पार्टी

ललितपुर। आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने नगर क्षेत्र में वनवे मार्गों पर स्थाई रूप से रखे चार पहिया वाहनों को सीज करने और दवाओं की बिक्री के बिल जारी करने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि वनवे मार्गों पर स्थाई रूप से रखे वाहनों से यातायात पूरी तरह से बाधित हो रहा है और दुर्घटनाएं हो रही हैं। सावरकर चौक से तालाबपुरा होते हुए तुवन चौराहे तक के मार्ग पर अतिक्रमण हटाया जाए।
घण्टाघर से महावीरपुरा तक के मार्ग पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाया जाए। प्रधानमंत्री जनऔषधी केन्द्रों पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और नियमित समय पर केन्द्र खोले जाएं। उन्होंने कहा कि पहले भी इस संबंध में जिलाधिकारी को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वे जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि इन मांगों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। इस दौरान जिला अध्यक्ष एड. हर दयाल सिंह लोधी , बुद्धसिंह बुन्देला जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ट श्रम प्रापचोपाची, प्रमोद नामदेव एड. उपाध्यक्ष, अनूप ताम्रकार महासचिव, मीना राजा नगर अध्यक्ष, व रमेश कुवंर जिला मंत्री