टीम यूटा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन

ललितपुर । टीम यूटा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में पांच प्रमुख मांगें की । वरीयता निर्धारण 68500 भारती के शिक्षकों की वरीयता उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि से निर्धारित करने की मांग की गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में फैमिली आईडी बनाने का कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर करने की मांग की गई है । जिससे शिक्षकों का विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य बाधित न हो। शिक्षामित्व अनुदेशकों का मानदेय प्रत्येक माह की 5 तारीख तक उनके खातों में स्थानांतरण करने की मांग की गई है। चयन वेतनमान में आ रहे शिक्षकों का चयन वेतनमान ऑफलाइन स्वीकार कर चयन वेतनमान लगाने हेतु आदेश निर्गत करने और पेंडिंग फाइल्स का निस्तारण जल्द से जल्द करने की मांग की गई है। कई उच्च प्राथमिक विद्यालयों और कंपोजिट विद्यालयों में अनुदेशकों के रिन्युअल के संबंध में प्रधानाध्यापक द्वारा असंस्तुति की गई है, जिसका निस्तारण करने के आदेश निर्गत करने की मांग की गई है। इस इस दौरान सतीश राठानिया, अनिल राठौड़, प्रमोद तिवारी, अंशु नामदेव, दिनेश कुमार, प्रवीण जैन, अंकित कुशवाहा, मयंक श्रीवास, पुष्पेंद्र सिंह दोहरे, गीता साहू, चित्रा तिवारी, गीता दोहरे, ऋचा पटेरिया, भानु प्रताप, कल्याण सिंह और संजीव श्रीवास्तव सहित कई अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।