उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
कारगिल विजय दिवस पर भाजपा पदाधिकारियों ने शहीदों को किया याद

ललितपुर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत सहित पदाधिकारियों ने नगर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर शहीदों को याद किया। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने कारगिल विजय दिवस को मनाते हुए शहीदों की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अपनी जान की आहुति लगाकर देश का मान बढ़ाया था। उन्होंने शहीदों के परिवार जनों को सम्मानित करने की बात कही। इस अवसर पर महामंत्री बब्बू राजा बुंदेला, महेश श्रीवास्तव, प्रदीप चौबे, हरिराम निरंजन, व नितेश संज्ञा अनेक कार्यकर्ता मौजूद है