जनपद में 27 जुलाई को होगी आरओ,एआरओ की परीक्षा चप्पे-चप्पे पर पुलिस का रहेगा पहरा

ललितपुर। जनपद में 27 जुलाई को आरओ,एआरओ परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए जनपद में 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें राजकीय इण्टर कॉलेज, नेहरु महाविद्यालय, नगर पालिका बालिका इण्टर कॉलेज जैसे प्रमुख केन्द्र शामिल हैं।
परीक्षा को नकलविहीन और सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने शनिवार को परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र प्रभारियों और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराया जाए। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा ।अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। ईलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मोबाइल फोन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। प्रवेश के पूर्व सघन तलाशी ली जाएगी। सीसीटीवी और कण्ट्रोल रूम से हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि परीक्षा को निर्वाध सम्पन्न कराया जा सके। यदि कोई अराजक तत्व परीक्षा में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी