माताटीला पावर हाउस के पास युवक का बांध के निकासी क्षेत्र मे छलांग लगाने का वीडियो वायरल

ललितपुर : तालबेहट तहसील क्षेत्र के माताटीला बांध के पास बना पावर हाउस और एक युवक द्वारा बांध के निकासी क्षेत्र में छलांग लगाने का हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि माताटीला बांध से पानी की तेज धारा जिस निकासी क्षेत्र से निकल रही है, उसी में एक युवक अचानक छलांग लगा देता है।
वायरल वीडियो में युवक द्वारा किया गया यह कृत्य बेहद खतरनाक माना जा रहा है। जिस जगह युवक ने छलांग लगाई है, वहां पानी का बहाव अत्यंत तेज होता है और किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की आशंका अधिक रहती है। युवक ने ऐसा क्यों किया, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कुछ लोग इसे स्टंटबाजी मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस को ऐसे कृत करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए हालांकि, इस तरह के खतरनाक कृत्यों को रोकने और लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कदम उठाए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जिसमें अधिकांश लोग युवक के इस कदम को गैर-जिम्मेदाराना बता रहे हैं। पुलिस को युवक की पहचान कर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।