उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
माताटीला बांध में लगातार बढ़ रहा जलस्तर

ललितपुर। जिले में हुई झमाझम बारिश से बांध, तालाब, नदी नाले जलमग्न हो गए हैं। शनिवार की शाम से शुरू हुई बारिश कई हिस्सों अभी थमी नहीं है। माताटीला बांध का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर माताटीला बांध के 20 गेट 4-4 फुट खोले गए और 96000 क्यूसेक की जल निकासी कराई गई। साथ ही स्थानीय लोगों से बांध से दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।