उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
जल निगम की लापरवाही से परेशान वार्ड 17 के नागरिक, जमकर की नारेबाजी

ललितपुर। नगर के कई वार्ड में पेयजल पाइप लाइन डालने का काम चल रहा था। पाइप लाइन डालने के लिए सड़कों की खोदाई की गई । लेकिन खोदी गई सड़कों की मरम्मत सही ढंग से नहीं की गई। जिससे सड़कों में गड्ढे बन गए और मिट्टी से दलदल बन गई ।
वार्ड नंबर 17 सिविल लाइन द्वितीय में जल निगम द्वारा पेयजल पाइप लाइन डालने के लिए खोदाई की गई, लेकिन मिट्टी बीच सड़क पर ही डाल दी गई और गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया। इससे मोहल्ले के लोग परेशान हैं और उन्हें निकलने में मुश्किलें हो रही हैं। मोहल्ले के लोगों ने पार्षद कुंदन पाल के नेतृत्व में जल निगम के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और जल निगम की लापरवाही के खिलाफ अपना विरोध जताया।