उत्तर प्रदेशधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य

पाली में चौरसिया समाज ने स्थापना दिवस के रूप में मनायी नागपंचमी

 

नागौरी तालाब मंदिर में हुए धार्मिक अनुष्ठान

पाली । नागपंचमी पर्व को चौरसिया समाज में बड़ा ही उत्साह देखने को मिला । सुबह से लोग चौरसिया अवध बिहारी मंदिर में एकत्रित होने लगे और वहां से जुलूस की शक्ल में नागेदव भगवान की शोभायात्रा में शामिल हुए ।नागपंचमी पर्व के पावन पुनीत अवसर श्रदालुओं ने भगवान भोले नाथ एवं उनके गले के हार नागराज देवों की विधि विधान से पूजा अर्चना की । वहीं , कस्बे में नागपंचमी पर्व चौरसिया समाज ने स्थापना दिवस के रूप में हर्सोल्लास के साथ मनाया । चौरसिया समाज नागदेव को अपना आराध्य देव मानते है। उनकी मान्यता है कि भगवान नाग उनकी पान की खेती में वृद्धि करते हैं , साथ ही सर्प दोष से रक्षा होती है। इस कारण वह पान की बेल को नागबेल कहकर संबोधित करते है । नागपंचमी पर्व को चौरसिया समाज की स्थापना दिवस के रूप में मनाते है । मंगलवार को नागपंचमी के अवसर पर अवध विहारी मंदिर से बैंडबाजों की धुन पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सबसे आगे धर्म ध्वजा पताकाएं लहरा रही थी । इसके बाद बैंड- बाजो पर बज रहे भक्ति गीत बम-बम लहरी, शिव-शिव लहरी.., मुझे चढ़ गया भगवा रंग-रंग..आदि तरानों पर उत्साही युवक , युवतियां जमकर थिरक रहे थे । महिलाएं सिर पर मंगल कलश रख चल रही थी । शोभायात्रा में मौजूद लोग जय हिंदू-जय चौरसिया समाज के जयघोष कर माहौल के उत्साह को दुगना कर रहे थे । शोभायात्रा गांधी चौक, हजारिया महादेव मंदिर, बस स्टैंड, मुख्य बाजार होते हुए नागौरी मंदिर पर पहुंची। जहां नागदेव मंदिर में वैदिक मंत्रोउच्चारण के बीच विराजे नागदेवों की पूजा अर्चना की गई , हवन यज्ञ के आयोजन हुए । चौरसिया समाज के अलावा कस्बें के लोगों ने पूजा में भाग लेकर धर्मलाभ लिया । सामूहिक महाआरती आयोजन किया गया, जिसमें सभी लोगों ने भगवान नाग की आरती उतारकर सुख समृद्धि की मंगल कामना की। जिसके बाद नदवानी बगीचा धर्मशाला में एक बैठक आयोजित हुयी , जिसमें समाज की एकजुटता पर विशेष बल दिया गया साथ ही कहा कि एक सभ्य समाज में कुरीतियों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए । सभ्य समाज के निर्माण के सभी शिक्षित हो संस्कारवान हो । इस मौके पर समाज अध्यक्ष प्रशांत चौरसिया , मंदिर प्रबंधक जगदीश चौरसिया , नंदकिशोर चौरसिया , खेमचंद्र राजगढ़ , राजकपूर चौरसिया , गणेश चौरसिया , कृष्णकांत , मनोज चौरसिया , जीतू चौरसिया , रवू चौरसिया , शिब्बू चौरसिया , अमित चौरसिया , जयराम मुड्या , राजकुमार चौरसिया , पुनीत चौरसिया , महेश चौरसिया , हरिओम चौरसिया , कस्तूरचंद चौरसिया , ब्रजेश मोदी , राम चौरसिया , रितिक चौरसिया , आशीष चौरसिया , श्यामलाल चौरसिया , सौरभ चौरसिया , पवन चौरसिया , राहुल चौरसिया , जगदीश चौरसिया , महेंद्र चौरसिया , पंकज प्रभारी , गंगाराम चौरसिया , श्रीकांत चौरसिया , रामस्वरूप कोनिया , गोपाल बाखर , देवकीनंदन , संजीव चौरसिया , पार्षद मनोज , पार्षद घनश्याम चौरसिया , पार्षद हरिराम चौरसिया , मौजूद रहे ।

देवालयों में रही भीड़..

नागपंचमी को लेकर भूतभावन भगवान श्री नीलकंठेश्वर धाम , श्री हजरिया विश्वनाथ महादेव मंदिर पर सुबह से श्रदालुओं की भीड़ देखते ही बन रही थी । लोगों ने अपनी आस्था के अनुसार भगवान शिव एवं नागदेव की विशेष पूजा आराधना की । जिसका सिलसिला देर शाम तक चलता रहा । इसके साथ ही लोगों ने अपने कुलदेवताओं के समक्ष पूजा कर दूध की दिए रखे । नागौरी मंदिर पहुंच श्रदालुओं ने श्रीफल भेंट कर पूजन किए ।

शोभायात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत

जाति-धर्म से ऊपर उठकर कस्बे के लोग धार्मिक पर्वों में हमेशा आगे आकर भाईचारे की मिसाल पेश करते हैं । सोमवार को जब नागपंचमी शोभायात्रा नगर भृमण को निकली तो सभी लोगों ने अपने घरों से बाहर निकल नागदेवों के चित्रों की आरती उतारी , माथा टेका । इसके साथ ही मुख्य बसस्टैंड , मुख्य बाजार , गांधी चौक , पान मंडी में जोरदार स्वागत किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *