उत्तर प्रदेशधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य
नाग पंचमी के पर्व पर की नाग देवता की पूजा अर्चना

ललितपुर।आज नाग पंचमी के पर्व पर जनपद में सुबह से ही महिलाओं ने नाग देवता की पूजा अर्चना की। वहीं घरों में नाग देवता की आकृति बनाना, दूध और पुष्प अर्पित कर नाग देवता की पूजा अर्चना की । गौरतलब है कि नाग पंचमी पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता हैं जिससे नाग देवता की पूजा का विशेष होता है। नाग पंचमी का पर्व न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यह प्रकृति और जीवों के साथ संतुलन और सहअस्तित्व का प्रतीक भी है। इस दिन नाग देवता की पूजा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है ।