उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
राजधार बांध के 16 गेट खोलकर की जारी 3 लाख 21 हजार क्यूसिक पानी की निकसी

ललितपुर । राजधार बांध के भराव क्षेत्र में पानी की आवक अधिक होने से, बांध की स्थिति भयंकर बनी हुई है। उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश क्षेत्र में लगातार वारिस से बांध उफान पर है। बांध के 16 गेट खोलकर 3 लाख 27 हजार क्यूसिक पानी की निकसी की जा रही है । जिससे बीते 24 घंटों से अधिक समय से राजघाट चंदेरी मार्ग पर बने पुल के ऊपर से 24 फुट पानी बह रहा है। जिससे करीब 24 घंटों से अधिक समय से राजघाट चंदेरी मार्ग बंद है। राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।