पांच दिन बीतने के बाद भी नहीं लगाई गई शिलालेख पट्टिका

विभागीय लापरवाही उजागर
ललितपुर। बुंदेलखंड निधि के अंतर्गत संतुलित क्षेत्रीय विकास योजना के तहत विकासखंड जखौरा की ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर एक बार फिर विभागीय लापरवाही सामने आई है। बीते 24 जुलाई को ग्राम बुढ़वार एवं अन्य मजरों में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा एवं सदर विधायक रामरतन कुशवाहा की उपस्थिति में किया गया था, लेकिन आज तक कार्यस्थल पर शिलालेख पट्टिका नहीं लगाई गई।
जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था निर्माण खंड, मोबाइल मिष्टान्न मंडल के माध्यम से कराया जा रहा है। योजना के तहत ग्राम बुढ़वार और उसके अंतर्गत आने वाले मजरों में सड़क और नाली निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। परन्तु कार्यस्थल पर अब तक शिलालेख पट्टिका न लगने से जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुए शिलान्यास कार्यक्रम का कोई स्थायी प्रमाण स्थल पर मौजूद नहीं है। लोगों का कहना है कि शिलालेख विभाग में शोपीस बनकर रह गया है और कार्यदायी संस्था की उदासीनता इस बात से स्पष्ट होती है कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी यह छोटी सी जिम्मेदारी पूरी नहीं हो सकी। यह न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि योजना की पारदर्शिता और जवाबदेही पर भी सवाल खड़े करता है।