रेलवे जेई पर प्वाइंट मैन ने लगाया मारपीट कर धमकाने का आरोप

जीआरपी पुलिस ने जेई पर एफआईआर कर शुरू की विवेचना
ललितपुर। अपने प्वाइंट पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी से रेलवे के अवर अभियंता द्वारा की गयी मारपीट के मामले में जीआरपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। प्वाइंट मैन ग्राम धौर्रा निवासी राजकुमार यादव पुत्र स्व.इमरतसिंह यादव ने जीआरपी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 26 जुलाई 2025 को वह धौर्रा रेलवे स्टेशन पर अपनी ड्यूटी प्वाइंट पर था और अपनी ड्यूटी कर रहा था। तभी रेलवे के जेई वर्तमान में जाखलौन निवासी राजेश मीना आये और उसके साथ बिना कारण ही गाली-गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने से जेई को मना किया तो जेई ने उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुये जान से मारने की धमकी दी। काफी देर समझाने के बाद भी जब वह नहीं माने तो जेई ने उसे नौकरी से हटवाने की धमकी दी और गालियां देते हुये चले गये। जीआरपी पुलिस ने राजकुमार यादव की तहरीर पर जेई राजेश मीना के खिलाफ बीएनएस की धारा 352, 351 (3) व 115 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।