चोरी का खुलासा: पुलिस ने चार चोरों को बैटरी व इनवर्टर सहित किया गिरफ्तार

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कालू राम तथा क्षेत्राधिकारी पाली सुनील कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण व रोकथाम अभियान के अंतर्गत थाना पाली पुलिस को चोरी के मामले में स्कूल व ट्रैक्टर से बैटरी व इनवर्टर चोरी में चार अभियुक्तों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है।
विगत 29 जुलाई को कस्बा पाली स्थित कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर दो बैटरी एवं एक इनवर्टर चोरी कर लिया गया था। इसके अतिरिक्त स्कूल के पास खड़े एक ट्रैक्टर से भी एक बैटरी चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में थाना पाली पर धारा 305 बी एन एस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक आदेश कुमार, कांस्टेबल सुदर्शन पाठक, कांस्टेबल गोलू व कांस्टेबल ऋषभ सागर की टीम ने बीते दिवस काशीराम कॉलोनी, कस्बा पाली से चार अभियुक्तों करन अहिरवार पुत्र रामदास उम्र 21 वर्ष, राजाबाबू पुत्र बलराम यादव उम्र 17 वर्ष, बोबी उर्फ सल्ले पुत्र लखन परिहार उम्र 17 वर्ष निवासीगण पीपरी मुहल्ला, कस्बा व थाना पाली और इकबाल पुत्र अहमद उम्र 19 वर्ष निवासी मुहल्ला हजारिया, कस्बा व थाना पाली, को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की गई तीन बैटरियाँ और एक इनवर्टर बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।