उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
चेन्नई से दिल्ली जा रहे ट्रक से गिरा हेल्पर, मौके पर मौत

ललितपुर। कस्बा विरधा स्थित नेशनल हाईवे पर एक चलते ट्रक की खिड़की से नीचे गिर कर ट्रक हेल्पर की मौके पर मौत हो गई ।
बताया गया है कि हरियाणा राज्य के जनपद नूह के गांव सिंगार निवासी तारिफ पुत्र अय्याज 25 बर्षीय ट्रक में एक हेल्पर के रूप में कार्यरत था। वह ट्रक से चेन्नई से दिल्ली जा रहा था, जैसे ही उसका ट्रक कस्बा विरधा स्थित नेशनल हाईवे पर पहुंच अचानक चलते ट्रक की खिड़की से वह नीचे गिर गया । जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन तत्काल मौके पर पहुंच गए। वहीं पड़ोसी इमरान ने बताया कि मृतक तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था और उसके दो छोटे पुत्र हैं। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम कराया।