उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

मेडीकल कालेज में सीटी स्कैन मशीन खराब होने से मरीज परेशान 

 

व्यवस्थाएं उतरी पटरी से, गंभीर रूप से घायल मरीजों को भागना पड़ रहा है महानगरों की ओर

ललितपुर। मेडीकल कालेज की व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रहीं हैं। यहां पर तमाम अव्यवस्थाएं हावीं हैं। विगत चार दिनों से सीटी स्कैन न होने से गंभीर रूप से घायल एवं अन्य मरीजों को सीटी स्कैन कराने के लिए झांसी के अलावा अन्य महानगरों में भागना पड़ रहा है। बताया गया है कि मंगलवार से सीटी स्कैन मशीन में खराबी आने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुयी है। चार दिन होने के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा इसे सही कराने की जहमत नहीं उठायी गयी। जिससे लगता है कि जिम्मेदार मरीजों के प्रति जागरूक नहीं हैं।

शुक्रवार को कई मरीज जब सीटी स्कैन कराने पहुंचे, तो ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि मशीन शराब होने की वजह से सीटी स्कैन नहीं हो पाएंगेें। जिससे मरीज परेशान हो उठे और इमरजेंसी के कारण सीटी स्कैन कराने के लिए झांसी एवं अन्य महानगरों में जाने को मजबूर हुए। जिससे लगता है कि जिम्मेदार अधिकारियों को व्यवस्थाओं की कोई चिंता नहीं है। इसी प्रकार मेडीकल कालेज में डिजीटल एक्सरे प्लेट न निकलने से मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। एक्सरे होने के बाद जिम्मेदारों द्वारा मरीज के तीमारदारों से मोबाइल पर फोटो खींचने को कहा जाता है। यह समस्या विगत कई महीनों से चली आ रही है। लेकिन इस ओर जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया।

सीटी स्कैन में तैनात टेक्निशियन सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि सीटी स्कैन में लगे एसी के वायरिंग खराब होने से यह समस्या उत्पन्न हुयी है। एसी न चलने के कारण सी टी मशीन का तापमान बढ़ने से मशीन काम नहीं कर पा रही । इसी कारण व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *