संदिग्धावस्था में फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव

ललितपुर। विकासखंड महरौनी अंतर्गत ग्राम कोरवास में एक विवाहित युवती ने पाने मायके में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि जब घटना घटी, तब उसके माता-पिता मजदूरी के लिए गए थे और उसका भाई स्कूल गया हुआ था।
ग्राम कोरवांस निवासी 19 वर्षीय रोशनी पुत्री धनीराम कुशवाहा का विवाह मड़ावरा क्षेत्र के अंतर्गत सौंरई में सम्पन्न हुआ था। लेकिन वह पिछले करीब तीन-चार माह से अपने मायके में अपने माता-पिता के पास रह रही थी। बताया गया है कि कुछ दिन पूर्व उसके माता-पिता मजदूरी के लिए दिल्ली प्रदेश चले गए थे और उसका छोटा भाई घर में था। यह भी जानकारी मिली है कि शनिवार को जब उसका भाई स्कूल चला गया, तब रोशनी ने अपने ही घर की अटारी में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब भाई छुट्टी होने के बाद दोपहर करीब 2 बजे घर लौटा, तो उसने अपनी बहन को फांसी के फंदे पर लटकता देख। इसके बाद उसने यह सूचना अपने माता-पिता और पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।