ललितपुर गुटखा थूकने के लिए सिर ट्रेन से बाहर निकाला ,खम्भे में टकराया , गिरते समय यात्री ने कोच के अंदर खींचा , घायल हुए कारपेंटर की हुई मौत

ललितपुर बीना रेल मार्ग के मध्य अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा एक यात्री गुटखा थूकने के लिए गेट के बाहर सिर निकाला तो वह खम्भे से जा टकराया ,वह ट्रेन से नीचे गिरता उसे पहले ही अन्य यात्रियो ने उसे पकड़ लिया और किसी प्रकार उसे बोगी के अंदर खींचा ,वम्भीर रूप से घायल हुए यात्री के परिजनों ने ट्रेन की चैन खींच कर ट्रेन को धौर्रा रेलवे स्टेशन के निकट उसे उतारा गया ,लेकिन एम्बुलेंस नहीं आने के कारण स्टेशन मास्टर ने दूसरी ट्रेन रोकर उसे उसमें बैठाकर ललितपुर स्टेशन पहुंचाया ,जहां से मेडीकल कालेज में लाया गया ,जहां चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया ।परिजनों ने बताया कि मृतक अपने बड़े भाई व गांव के अन्य लोगो के साथ मजदूरी के लिए मुंबई जा रहा था ,रास्ते मे हादसा हो गया ।
महाराजगंज जिले के थाना फ़रिन्दा के ग्राम परसेवनी जंगलीपुरवा निवासी 19 वर्षीय वसीम पुत्र मोहम्मद जमर अपने बड़े भाई मोहम्मद अली व गांव के निवासी कमरुद्दीन सहित सात लोगो के साथ मुम्बई जाने के लिए मुंबई सीएसटी अंतोदय एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे ,मंगलवार रात को ट्रेन ललितपुर बीना के मध्य निकल रही थी ,तभी जनरल बोगी में बैठा वसीम गुटखा थकने के लिए गेट पर पहुंचा और सिर ट्रेन के बाहर निकाला ही था ,रेलवे लाइन के खम्बे से सिर टकरा गया , वसीम ट्रेन से नीचे गिरता ,उससे पहले ही अन्य यात्रियो ने उसे पकड़कर कोच के अंदर खींच लिया , परिजनों ने तत्काल ट्रेन की चेन खींच कर ट्रेन को धौर्रा रेलवे स्टेशन के निकट खड़ा कर दिया , जिसके बाद उसे धौर्रा स्टेशन पर उतारा गया और दूसरी ट्रेन से घायल हुए वसीम व उसके साथियों को ललितपुर रेलवे स्टेशन भेजा गया ,जहां से आरपीएफ कर्मियों घायल को उपचार के लिए मेडिकल कालेज ललितपुर लाए ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मृतक के भाई मोहम्मद अली ने बताया कि वसीम दो भाई दो बहनों में सबसे छोटा था और वह लोग मुंबई में कारपेंटर था ,काम के लिए मुंबई जा थे थे ,रास्ते मे हादसा हो गया ।