उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

अभी तक नहीं हो सकी घायल व्यक्ति की शिनाख्त
ललितपुर । नेशनल हाईवे-44 पर लखनपुर गांव के पास एक दर्दनाक हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 50 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, वह व्यक्ति मोटरसाइकिल से बांसी से ललितपुर की ओर आ रहा था, तभी अचानक गाय सामने आ गई जिससे मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों की मदद से उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
चिकित्सकों के अनुसार घायल व्यक्ति बेहोशी की हालत में है, जिससे अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस और अस्पताल प्रशासन उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रहे हैं।