जाति प्रमाण पत्र न बनने से नाराज नाथ समाज का धरना प्रदर्शन, बीन बजाकर जताई पीड़ा

महरौनी,ललितपुर-
तीन वर्षों से जाति प्रमाण पत्र न बनने से परेशान नाथ समाज के लोगों ने मंगलवार को महरौनी तहसील परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। समाज की महिलाओं और पुरुषों ने पारंपरिक वाद्य यंत्र बीन बजाकर अपनी समस्या को अनोखे अंदाज़ में प्रशासन के समक्ष रखा।
धरने में शामिल लोगों ने बताया कि वर्षों से आवेदन देने के बावजूद उन्हें जाति प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है, जिससे उन्हें शिक्षा, सरकारी योजनाओं और नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। नाथ समाज के लोगों ने यह भी बताया कि वे कई बार तहसील कार्यालय व प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
धरना स्थल पर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल भी पहुंचीं। उन्होंने नाथ समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर समस्या की जानकारी ली और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। अर्चना पटेल ने कहा कि वह इस मामले को उच्च स्तर पर उठाएंगी और संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगी।
नाथ समाज के लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। धरने में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं, युवा एवं वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, लेकिन समाज की पीड़ा और नाराज़गी साफ तौर पर झलक रही थी।