गेवरा-गुन्देरा में मछलियों के अवैध शिकार का आरोप

मछली ठेकेदारों ने लामबंद होकर कैबिनेट मंत्री को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। तहसील तालबेहट के ग्राम कन्धारी में मछली शिकार के लिए पांच किमी नदी का पट्टा स्वीकृत कराकर सांठगांठ कर नदी पर अवैध कब्जा कर निर्धारित से अधिक क्षेत्र में मछली का शिकार किये जाने का आरोप लगाया गया है। इस सम्बन्ध में मछली ठेकेदारों व कर्मचारियों ने लामबंद होकर मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को ज्ञापन भेजा है। बताया कि कंधारी की पांच किमी नदी का पट्टा किया गया था, लेकिन मत्स्य माफियाओं द्वारा विभाग से सांठगांठ कर ग्राम गेवरा-गुन्देरा तक 7 किमी दूर तक और ग्राम उगरपुर कंधारी की सीमा तक 7 किमी नदी पर अवैध कब्जा कर मछली का अवैध शिकार किया जा रहा है। जबकि दोनों नदियों का पट्टा स्वीकृत नहीं हुआ है। आरोप है कि मछली माफियाओं द्वारा शिकायत करने पर उल्टी शिकायत करते हुये प्रताडि़त किया जा रहा है। बताया कि मछली ठेकेदारों द्वारा अवैध शिकार करने से सरकार को लगभग 25 लाख रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है। ऐसी स्थिति में उन्होंने एक कमेटी बनाकर मछली माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही किये जाने और अवैध शिकार करने वाली समितियों को ब्लैकलिस्ट किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय नरेश, राजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र, सतेन्द्र, पवन, नरेन्द्र, संतोष, बृगभान, श्याम, रवि, सतेन्द्र, महेन्द्र, हरपा, गुलाब, पूरन आदि मौजूद रहे।