मुर्रा भैंस ने दिया दो मुँह वाले बछड़े को जन्म

ललितपुर । ग्राम अमरपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय किसान रामवतार यादव की मुर्रा नस्ल की भैंस ने दो मुँह वाले अनोखे बछड़े को जन्म दिया। यह भैंस कसाई मंडी निवासी व्यापारी असलम कुरैशी से खरीदी गई थी।
जानकारी के अनुसार, रामवतार यादव ने कुछ माह पूर्व ही यह मुर्रा भैंस व्यापारी से खरीदी थी। विगत दिवस जब भैंस ने बच्चे को जन्म दिया, तो परिवार और ग्रामीणों की आंखें फटी की फटी रह गईं । जब नवजात बछड़े के दो मुँह देखे। इस दुर्लभ जन्म को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और सभी ने इसे ईश्वर की अनोखी कृति बताया।
पशु चिकित्सकों के अनुसार, यह एक दुर्लभ जैविक विकृति हो सकती है जिसे ‘पॉलीसेफली’ कहा जाता है, जिसमें जीव के दो या अधिक मस्तिष्क व मुँह होते हैं। आमतौर पर ऐसे जीव लंबे समय तक जीवित नहीं रहते, लेकिन फिलहाल बछड़े की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
इस असामान्य घटना ने ग्रामीणों में आश्चर्य और चर्चा का विषय पैदा कर दिया है। कुछ लोगों ने इसे शुभ संकेत माना, तो कुछ वैज्ञानिक कारणों की बात कर रहे हैं।
यह खबर क्षेत्र में कौतूहल का विषय बनी हुई है और लोग दूर-दूर से इस अद्भुत बछड़े को देखने पहुंच रहे हैं।