विकास खंड जखौरा क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को लानी पड़ती है टॉर्च, बिजली व्यवस्था ठप

ललितपुर । जनपद के विकास खंड जखौरा के क्षेत्र
किसलवास में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पी.एच.सी.की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यहाँ आने वाले मरीजों को न केवल बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है, बल्कि डॉक्टरों भी समय पर नही मिलते।
यहां डॉक्टरों की समय पर उपलब्धता की कोई गारंटी नहीं है, जिससे गंभीर मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
सबसे गंभीर बात यह है कि यहां मरीजों को अपने साथ टॉर्च लाने पड़ती है । क्योंकि बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। इससे स्पष्ट है कि जिले का प्रशासन और बिजली विभाग इस समस्या को लेकर अब तक बेखबर और निष्क्रिय बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों की मांग है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस ओर तत्काल ध्यान दें और जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।