उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
भाई बहन के अटूट रिश्तों के पर्व रक्षाबंधन के पूर्व दिखी अनूठी झलक, छात्राओं ने जिलाधिकारी को बांधी राखी, जिलाधिकारी ने छात्राओं को दी शुभकामनाएं

ललितपुर । रक्षाबंधन पर्व के पूर्व छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी अमनदीप डुली को तिलक लगाकर राखी बांधी । जिससे पूरे परिसर में उल्लास का माहौल छा गया। इस अवसर पर छात्रा ने न सिर्फ राखी बांधकर भाई-बहन के रिश्ते की गरिमा को निभाया, बल्कि जिलाधिकारी ने भी बड़े ही स्नेह और अपनत्व के साथ यह राखी स्वीकार की। उन्होंने छात्रा को उपहार भेंट करते हुए आशीर्वाद दिया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
जिलाधिकारी अमनदीप डुली ने इस मौके पर कहा, रक्षाबंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और भावनाओं का प्रतीक है। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव , विद्यालय की प्रधानाचार्या और शिक्षकों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।