युवक ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

ललितपुर। थाना बार क्षेत्र के ग्राम भावनी में बुधवार सुबह करीब 4 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब युवक की मां ने सुबह 24 वर्षीय पुत्र का शव घर की किचिन में फांसी के फंदे से लटकता देखा। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात थाना बार क्षेत्र के ग्राम भावनी निवासी 24 वर्षीय शत्रुधन पुत्र राजाराम अपने घर में खाना खाकर सो गया था। उसी कमरे में उसकी मां राजकुमारी भी सो रही थीं। बुधवार सुबह लगभग 4 बजे जब मां राजकुमारी की नींद खुली तो उन्होंने शत्रुधन को कमरे में न पाकर इधर-उधर खोजबीन शुरू की। वही दूसरे कमरे में मृतक की पत्नी रूपा बच्चों सहित सो रही थीं, जब मां स्नान कर लौटीं और लोटा लेने रसोई में गईं, तो वहां रसोई के छत के कुंदे से शत्रुधन को रस्सी के सहारे फांसी पर लटका देखकर उनके होश उड़ गए। तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों और ग्रामीणों को सूचना दी गई। घटना के समय शत्रुधन के पिता राजाराम और भाई भरत मजदूरी के सिलसिले में दूसरे शहर में थे।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। वही मृतक के चचेरे भाई काशीराम ने बताया कि आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है। उसने बताया कि मृतक चार भाई और दो बहनें में तीसरे नंबर का था और उसके एक पुत्र व एक पुत्री हैं।