नाबालिग पुत्री को नकदी व जेवरात समेत जबरन ले गया युवक

ललितपुर। निकटवर्ती गांव में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि बीते 5 अगस्त को जब वह मजदूरी करने गया हुआ था, तब उसकी 17 वर्षीय पुत्री घर पर अकेली थी। इसी बीच महानगर झांसी के थाना बबीना अंतर्गत खांड़ी बृजपुर निवासी आशीष रैकवार उसके घर आया और उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर साथ ले गया। पीडि़त ने बताया कि उसकी पुत्री अपने साथ घर में रखे करीब 50 हजार 770 रुपये नकद, एक किलो चांदी भी साथ ले गयी। घटना की जानकारी उसके पुत्र ने उसे दी। जानकारी करने पर पाया कि आशीष उसकी पुत्री को जबरन साथ ले गया है और वह बबीना में ही निवासरत है। आरोप है कि फोन पर सम्पर्क करने पर आशीष ने जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर आशीष रैकवार के खिलाफ बीएनएस की धारा 137 (2) व 351 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।