ढ़ाबों पर अवैध तरीके से बेची जा रही देशी शराब

शराब बेचने ले जा रहा ढ़ाबा संचालक दबोचा
नई बस्ती चौकी पुलिस को मिली सफलता
ललितपुर। देवगढ़ रोड पर ढ़ाबा खोलकर खाना के साथ धड़ल्ले से अवैध शराब बेच रहे व्यक्ति को नई बस्ती चौकी पुलिस ने धर दबोचा है। भारी मात्रा में शराब को लेकर ढ़ाबा जा रहे युवक को दबोच कर पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में देशी शराब के क्वाटर बरामद किये गये हैं। प्रकरण दर्ज कराते हुये नई बस्ती चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि वह अपने हमराह चेतक नं. 02 मुख्य आरक्षी राघवेन्द्र पाल व सौरभ त्रिपाठी के साथ गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद थैले में अधिक मात्रा में देशी फ्रूटी रसभरी शराब भरे रखकर जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। तभी वहां से गुजर रही मोटर साइकिल को रोकतेह ुये पुलिस ने रेलवे लाइन किनारे से पकड़ लिया। पुलिस को पकड़े गये युवक ने अपना नाम सिविल लाइन देवगढ़ रोड निवासी सुधीर अग्रवाल उर्फ भईया पुत्र स्व. राजकुमार अग्रवाल बताया। पुलिस ने उसके पास से सफेद थैले से 22 क्वाटर रसभरी देशी शराब के बरामद किये। पकड़े गये सुधीर अग्रवाल ने बताया कि वह देवगढ़ रोड पर सिद्धि भोजनालय के नाम से ढ़ाबा संचालन करता है। यहां खाना खाने के लिए आने वाले लोगों को वह शराब अधिक दाम पर बेचकर धन अर्जित करता है। वह इस शराब को लेकर ढ़ाबा पर जा रहा था। पुलिस ने पकड़े गये सुधीर अग्रवाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 (1) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।