उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

ट्रैक्टर चालानों से मटेरियल सप्लायर्स परेशान, मटेरियल सप्लायर्स ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

 

ललितपुर। जनपद में इन दिनों मटेरियल सप्लाई का कार्य कर रहे छोटे व्यापारी भारी प्रशासनिक दबाव और आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं। व्यापारियों का आरोप है कि एआरटीओ (सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी) और पीटीओ (प्रादेशिक परिवहन अधिकारी) द्वारा अनावश्यक रूप से उनके ट्रैक्टरों के भारी-भरकम चालान काटे जा रहे हैं, जिससे आमजन के निर्माण कार्यों में भी गंभीर बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। व्यापारियों के अनुसार, परिवहन विभाग द्वारा न तो उनके ट्रैक्टरों को कमर्शियल श्रेणी में परिवर्तित किया जा रहा है, और न ही उनके व्यवसाय की वास्तविक आवश्यकताओं को समझा जा रहा है। कहा कि वह अपने ट्रैक्टरों का प्रयोग घरों में मटेरियल शिफ्टिंग और भवन निर्माण सामग्री की सप्लाई हेतु करते हैं, लेकिन विभाग द्वारा 50-50 हजार रुपये तक के चालान काटे जा रहे हैं। एक स्थानीय सप्लायर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रशासन की इस कार्रवाई से न केवल मटेरियल सप्लायर्स बल्कि आम नागरिक भी प्रभावित हो रहे हैं। निर्माण कार्यों में देरी और बढ़ती लागत से आमजन त्रस्त हैं। इस समस्या को लेकर जनपद के समस्त मटेरियल सप्लायर्स ने एकजुट होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुये आह्वान किया है कि उनकी समस्या का तत्काल समाधान कराया जाए। उन्होंने मांग की है कि या तो ट्रैक्टरों को नियमानुसार कमर्शियल में परिवर्तित किया जाए अथवा चालान की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए, जिससे वे निर्बाध रूप से अपने कार्य को जारी रख सकें। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देते समय सीताराम झां, मनीष झां, अजय राजा, रामकिशन, जगदीश, हनुमत पटेल, आशीष निरंजन, बृजेन्द्र कुमार, राजेश साहू, अरविन्द सिंह, वंशी, पवन, बृजेश साहू, कल्लू, अभिषेक नायक, शमी शाह, राजबहादुर, सुरेन्द्र राजा, अजय साहू, विजय पटेल, सचिन सतभैया, विनोद रजक, गजेन्द्र सिंह, के.के.साहू, देशराज पटेल, कल्लू रजक आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *