खाद की कालाबाजारी करने पर कृषि अधिकारी ने की कार्रवाई, लाइसेंस किया निरस्त

ब्लैक में खाद बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
ललितपुर। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक खाद की दुकान पर खाद को ब्लैक में बेचने की बात की जा रही है। वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि खाद को 1900 एवं 1700 रूपये में बेची जा रही है जबकि सरकारी खाद की कीमत 1350 बताई जा रही है। वायरल वीडियो की पड़ताल की गई, तो पता चला कि यह वीडियो थाना जाखलौन के स्थानीय कस्बे में संचालित भोला खाद भंडार का है, जहां पर दुकान संचालक द्वारा किसानों को खाद ब्लैक में बेची जा रही है। मामले की जानकारी होने पर जिला कृषि अधिकारी ने दुकान पर छापामार कार्रवाई की और किसानों से की गई वार्ता में जब खाद को ब्लैक मार्केटिंग में बेचने के सबूत मिल गए, तब जिला कृषि अधिकारी ने दुकान को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया और अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गए।