सड़क हादसे में महिला की मौत

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अनोरा निवासी 52 वर्षीय एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अनोरा निवासी 52 वर्षीय गेंदारानी पत्नी जोधन पाल अपने पुत्र मख्खन के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम डोगरा कला स्थित अपनी बहन के घर से लौट रही थीं। रास्ते में ग्राम कुमरौल के पास मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। हादसे में गेंदारानी गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों की मदद से उन्हें विरथा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतका के भतीजे सीताराम ने बताया कि गेंदारानी के दो पुत्रियां और दो पुत्र हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया