उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
गणपति स्थापना से पहले रोड निर्माण की मांग

ललितपुर। आगामी गणपति स्थापना उत्सव से पूर्व नगर के मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर नागरिकों ने ईओ नगर पालिका दिनेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।
नागरिकों का कहना है कि खराब सड़क के कारण आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं और त्योहार के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने मांग की कि गणपति विराजमान से पहले रोड का निर्माण कार्य पूरा कराया जाए, ताकि शोभायात्रा एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।
ईओ दिनेश कुमार ने आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।