थाना प्रांगण मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न

बार(ललितपुर)- आगामी त्यौहार कृष्ण जन्माष्टमी ,स्वतंत्रता दिवस एवं चुहल्लम के मद्देनजर थाना प्रांगण में थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें कृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ कार्यक्रम की जानकारी लोगों से प्राप्त की एवं सभी लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की इस अवसर पर सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। बैठक में आये सभी समुदाय और सभ्रान्त नागरिको से कस्बे की में व्याप्त समस्याओ के बारे में जानकारी ली व उनके निदान पर चर्चा हुई ग्राम प्रधान से त्योहारों पर साफ सफाई की व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कल्याण सिंह लोधी, हरपाल सिंह सिसोदिया मंडल अध्यक्ष, व थाना क्षेत्र के प्रधान रमेश सहरिया करतार सिंह यादव, प्रतिपाल सिंह, श्रीकिशन कुशवाहा, अशोक रैकवार, रोहित यादव, सोंटी सेठ,भूपेन्द्र चौहान, संतोष यादव, क़स्बा व थाना क्षेत्र के सभ्रान्त नागरिक मौजूद रहें।