79वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने किया ध्वजारोहण

उत्कृष्ट सेवा के लिए तीन पुलिसकर्मी सम्मानित
ललितपुर। देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने रिज़र्व पुलिस लाइन्स के परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के उपरांत उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के वीर क्रांतिकारियों और मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों की गाथा को स्मरण करते हुए उनके त्याग और बलिदान को नमन किया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित जनपद के तीन पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को शौर्य एवं सराहनीय सेवा सम्मान के अंतर्गत प्रशंसा-चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र सिल्वर मेडल,सम्मान चिन्ह प्रदान किए गए। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने मंच से इन पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों को मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने थाना, चौकी प्रांगण में ध्वजारोहण किया और परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।