बेटियों के लिए संघर्ष सेवा समिति के दरवाजे हमेशा खुले: डॉक्टर संदीप

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि डॉक्टर संदीप ने किया कई स्थानों पर ध्वजारोहण
– जात पात से ऊपर उठकर राष्ट्र को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखने की अपील
. बेटियों के लिए संघर्ष सेवा समिति के दरवाजे हमेशा खुले
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश के साथ-साथ झांसी में भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी ने कई स्थानों पर ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को अपनी सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी से जाति पाति से ऊपर उठकर वतन को सबसे प्राथमिकता पर रखने की अपील की। श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज सीपरी बाजार में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर संदीप सरावगी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का यह दिन हमें सैकड़ो हजारों लोगों की आजादी की लड़ाई में दी गई कुर्बानी के बाद मिला है, इसलिए इस दिन को उसकी महत्ता के अनुसार बनाए रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जो खुद के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र के लिए जीता है, वह अमर हो जाता है।
उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि वह अपने जीवन में सबसे पहले राष्ट्र को सबसे ऊपर रखकर राष्ट्रहित के लिए ही कदम उठाएंगे। डॉक्टर संदीप ने यह भी कहा कि आजादी की लड़ाई में बेटियों का भी काम योगदान नहीं है, इसलिए हमें बेटियों को कमतर नहीं आंकना चाहिए। संघर्ष सेवा समिति हमेशा से बेटियों का सम्मान करती आई है। समाज से जाति-पाति का भेदभाव मिटाने के लिए ही हमने समाज के सबसे अंतिम पायदान पर बैठे वर्ग की बेटियों के पैर धोकर उन्हें विदा किया है। उन्होंने बेटियों की शिक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि आज के दिन हम इस बात का वचन देते हैं कि यदि किसी भी बेटी को पढ़ाई में, खेलकूद में, विवाह में कोई भी समस्या आती है, तो वह निसंकोच हमारे पास आ सकती है। उन्होंने मौजूद छात्राओं से भी अपने आसपास यह संदेश फैलाने की अपील की कि यदि उनके संपर्क में कोई ऐसी बेटी आती है, तो वह उसे उनके कार्यालय एसएम टावर झोकन बाग में भेज सकती हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दिलीप सिंह पूर्व जज एवं नरेंद्र कुमार प्रबंधक रहे। इस अवसर पर डॉ. पूनम प्रधानाचार्य, कुसुम देवी, अर्चना सोनी, अजय सिंह, अर्पणी आवास, उमा ,सुनीता, मनोरमा ,सुनीता वर्मा, चंदन सिंह, महेश कुमार आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में बजाजा बाजार सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हरगोविंद कुशवाहा राज्य मंत्री, रवि शर्मा सदर विधायक, डॉ. संदीप सरावगी, महापौर बिहारी लाल आर्य आदि ने ध्वजारोहण किया। सभी अतिथियों ने मौजूद व्यापारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से कृष्ण कांत गुप्ता, रवीश त्रिपाठी, बंटी दुबे, चंदू जैन, गौरव सहगल, सत्य प्रकाश गुप्ता, महेश, अतुल दुबे, संजय रेजा, मनोज चौधरी, सुभाष चौरसिया, धर्मेंद्र खटीक, भानु विश्वकर्मा, मुकेश राय, मुकेश शर्मा, गोलू, शकील खान, विमल, नीरज रेजा, अग्रवाल संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, मनोज ताम्रकार, आशीष विश्वकर्मा, सूरज प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रमों के क्रम में डॉ. संदीप सरावगी ने बबीना में आकांक्षाएं चैरिटेबिल ट्रस्ट का भव्य शुभारंभ किया। संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी ने आकांक्षाएं चैरिटेबिल ट्रस्ट का भव्य शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जलित किया। इस ट्रस्ट का उद्देश्य निर्धन व योग्य बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ाने का प्रयास है। बताते चलें कि ग्राम बुढ़पुरा ब्लॉक बबीना जनपद झांसी में स्थित आकांक्षाएं चैरिटेबिल ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. संदीप सरावगी हैं, जो संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक भी हैं। इस ट्रस्ट की अध्यक्ष आकांक्षा सिंह, एचआर उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मौर्य, सचिव के रूप में प्रमोद सिंह “सहारा” सह सचिव मुकेश सोनी आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार श्री गहोई वैश्य पंचायत के तत्वाधान में सुभाषगंज स्थित श्री गोविंद मंदिर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में श्री गहोई वैश्य पंचायत के पंच संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित समस्त समाज के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की महत्ता से अवगत कराते हुए सभी को इस दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से नितिन सरावगी, महामंत्री पंचायत, प्रकाश गुप्ता, स्कूल प्रबन्धक सञ्जीव सोनी, अन्नू सेठ, प्रदीप नगरिया, राजू गेडा, संजय डेंगरे, नीरज तितविलासी आदि पंच उपस्थित रहे।