आवारा कुत्ते का आतंक, दो बच्चों समेत तीन लोगों को काटकर किया घायल

ललितपुर के मड़ावरा क्षेत्र के ग्राम हंसरी में एक आवारा कुत्ते ने आतंक मचा रखा है। कुत्ते ने दो बच्चों समेत तीन लोगों को काटकर घायल कर दिया। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा में भर्ती कराया गया है।
घटना में सीरोंन गांव के सुरेश (32) पुत्र दलपे पाल तेरहवीं का निमंत्रण करने हंसरी गांव आए थे। शाम को वे बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। सुरेश के पैर में कई जगह घाव हो गए। वे किसी तरह वहां से भागकर बच निकले।
इसी कुत्ते ने कार्तिक और प्रशांत नाम के दो बच्चों पर भी हमला किया। दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन तुरंत उन्हें सीएचसी ले गए।
ग्रामीणों के अनुसार यह आवारा कुत्ता पिछले कुछ समय से क्षेत्र में लोगों पर हमला कर रहा है। देर रात तक तेरहवीं में आने वाले रिश्तेदार भी कुत्ते के डर से बच-बचकर निकले। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन तीन लोगों के अलावा कुत्ते ने कई अन्य लोगों को भी काटा है।