घर से लाखों के जेवरात चोरी, सुनार के पास बेचने का आरोप

ललितपुर। थाना तालबेहट क्षेत्र के ग्राम जमालपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक परिवार अस्पताल से घर लौटा और देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है तथा कीमती जेवरात गायब हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मनीराम रैकवार ने बताया कि उसकी पत्नी मालती का ऑपरेशन कराने के लिए वह 27 जून को झांसी अस्पताल में भर्ती थे। करीब एक माह तक वहीं रुकने के बाद जब वह 7 अगस्त को वापस घर आए और गेट खोला, तो अलमारी का कुंडा टूटा मिला। अंदर देखा तो चांदी की पायल, करदौनी, चांदी का गुच्छा, सोने की अंगूठी समेत अन्य कीमती जेवरात गायब मिले।
परिजनों से पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद गांव में जानकारी की तो ग्रामीणों ने बताया कि चोरी किए गए जेवरात गांव के ही कमलेश उर्फ चंचल पुत्र स्वामी प्रसाद कुशवाहा निवासी जमालपुर और देवेंद्र कुमार पुत्र सुकई कुशवाहा निवासी डुलाउन थाना वार ने चोरी कर सुनार के पास बेच दिए। थाना तालबेहट पुलिस ने वादी की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—