उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने मेडीकल काॅलेज का किया औचक निरीक्षण

ललितपुर। उपजिलाधिकारी सदर मनीष कुमार द्वारा रविवार दिनांक 17.08.2025 को स्वशासी महाविद्यालय ललितपुर के सम्बद्ध संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 विशाल जैन, निश्चेतना विशेषज्ञ डा0 चेतनराज चैहान, ई0एम0ओ0 डा0 मानवेन्द्र सिंह, जे0आर0 डा0 सौरभ जैन उपस्थित पाए गए।
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उप जिलाधिकारी सदर द्वारा कम्वाइंड वार्ड का निरीक्षण किया गया, जिसमें नर्सिंग अधिकारी गायत्री नामदेव, वार्ड बाॅय विष्णुकांत तिवारी, वार्ड बाॅय विकास, स्वीपर जितेन्द्र उपस्थित पाए गए। वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, शौचालय की मरम्मत का कार्य प्रगति पर होन के चलते शौचालय में अस्थायी रूप से सेवा नहीं पाई गई, मरीज एवं उनके तीमारदार सामने बने पुरूष वार्ड में शौचालय का उपयोग कर रहे थे, कम्वाइंड वार्ड के शौचालय जहां पर मरम्मत का कार्य चल रहा है उसको हरे कर्टन से ढकवाया गया एवं उनके ऊपर शौचालय सेवा नहीं है, कृपया यहां शौच न करें, लिखा गया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम अनौरा, मोहल्ला तलैयापुरा व ग्राम करगन सहित अन्य मरीजों से वार्ता की गई, जिसमें मरीजों ने बताया कि डाक्टर उन्हें सुबह-शाम देख रहे है, सिस्टर के द्वारा समय पर दवाई लगायी जा रही है। जांच कराने में एवं रिपोर्ट प्राप्त करने में कोई समस्या/विलम्ब नहीं हो रहा है, और उन्हें उक्त सभी सुविधाएं शासनुसार निःशुल्क प्राप्त हो रही है। मरीज को चढ़ाएं गए रक्त पर किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया गया है। निरीक्षण के दौरान दवाईयों आदि का निरीक्षण किया गया, जिसमें वेस्ट दवाओं के समायोजन हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात शौचालयों को साफ करने एवं गंधमुक्त रखने के लिए हिदायत दी गई, अन्य समस्याएं संतोषजनक पाई गई। काॅरीडोर में वाटर कूलर के आसपास गंदगी पाई गई, जिसे तुरन्त साफ करने के निर्देश दिए गए, एवं उसके चारों तरफ जाली लगाने का सुझाव दिया, जिससे कि मरीज एवं उनके तीमारदार गंदगी न फैला सके। आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया गया, जिसमें सफाई संतोषजनक पाई गई, सभी उपकरण क्रियाशील पाए गए, मौके पर डा0 हिमांशु, स्टाफ नर्स रोशनी, वार्ड वाॅय अमित पंथ उपस्थित पाए गए। मौके पर मौजूद डा0 हिमंाशु से मरीजों के बारे में जानकारी ली गई।
इमरजेंसी वार्ड के निरीक्षण के दौरान ई0एम0ओ0 डा0 मानवेन्द्र सिंह, जे0आर0 डा0 सौरभ, नर्सिंग अधिकारी पुपेन्द्र नाहर, कम्प्यूटर आॅपरेटर बृजेन्द्र सिंह, नर्सिंग असिस्टेन्ट विजय, वार्ड वाॅय दिलीप पंथ, धर्मेन्द्र, अंकित रिछारिया व स्वीपर आदि मौजूद रहे। मरीजों से मिलकर उनको मिल रही सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी ली गई, जिसमें मरीजों द्वारा इलाज में संतुष्टि व्यक्त की गई।
इस दौरान चिकित्सालय का कचरा सही तरीके से छांटकर अलग-अलग रंगों के बैग में नियमानुसार डालने की सलाह दी गयी और जैविक कचरे को खुले में नहीं फेंकने को कहा गया व निर्माणाधीन शौचालयों को शीघ्र क्रियाशील कराने एवं पेयजल स्थलों की दैनिक सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *