व्यक्तिगत रुचि लेकर समस्या निस्तारण सुनिश्चित करायें : जिलाधिकारी

शिकायतकर्ता की समस्या का स्वयं संज्ञान लें
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने जनशिकायतें सुनकर कराया निस्तारण
ललितपुर। सोमवार को सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी अमनदीप डुली ने तहसील में आये फरियादियों की शिकायतें सुनी और उनका निस्तारण भी कराया। उन्होंने प्रत्येक शिकायतकर्ता को अपने समक्ष बुलाकर पूरी गंभीरता से उनकी समस्या सुनी और उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनकी समस्या का निस्तारण करा दिया जाएगा। इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि किसी भी शिकायत में अनावश्यक विलम्ब न हो, पीडि़त को त्वरित न्याय व राहत देना जिला प्रशासन का दायित्व है, जिसके लिए आप सभी यहां उपस्थित हुए हैं। शिकायतकर्ताओं की समस्या का स्वयं संज्ञान लें और व्यक्तिगत रुचि लेकर उसका निस्तारण सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं जनशिकायत प्रणाली की समीक्षा करते हैं, इसलिए कार्य में लापरवाही बरतने की कोई गंजाइश नहीं है, अधिकारी पूरी निष्ठा से जनशिकायतों का निस्तारण करायें। तहसील ललितपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 19 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 04, पुलिस का 01, विद्युत के 02, विकास विभाग का 01 तथा अन्य विभागों के 11 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 05 प्रकरण का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील महरौनी में कुल 17 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 03, पुलिस के 04, विकास के 02, पूर्ति के 02, विद्युत का 01, नगर पंचायत के 02 तथा अन्य विभाग के 03 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 07 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील तालबेहट में कुल 35 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 12, विकास के 03, पुलिस के 07, पूर्ति के 10 तथा अन्य विभागों के 03 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 02 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील मड़ावरा में कुल 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें पूर्ति विभाग के 09 तथा विद्युत विभाग 01 प्रार्थना पत्र शामिल हैं। तहसील पाली में कुल 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 06, पुलिस विभा का 01 तथा नगर पंचायत का 01 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 01 प्रकरण का मौके पर निस्तारण कराया गया। इस दौरान एसपी मो.मुश्ताक, सीडीओ शेषनाथ चौहान, सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद, एसडीएम सदर मनीष कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।