उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप

ललितपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुमरौल निवासी एक पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री के गायब होने की सूचना पुलिस को दी है। पीड़ित पिता ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते 13 अगस्त की रात करीब 11:15 बजे उसने देखा कि उसकी पुत्री घर पर नहीं है। परिजनों ने आसपास गांव और रिश्तेदारों में काफी तलाश की, लेकिन पुत्री का कोई सुराग नहीं मिला।
परिवार वालों का आरोप है कि गांव का ही 19 वर्षीय युवक भी उसी समय से घर से लापता है। पुत्री की मां ने बताया कि उसने बेटी को उक्त युवक के साथ देखा था, जिससे परिजनों को शक है कि वही बहला-फुसलाकर पुत्री को भगा ले गया है।
पीड़ित पिता ने पुलिस से पुत्री को ढूंढने और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।