दूषित पानी से एक दर्जन ग्रामीण बीमार, दो की हालत नाज़ुक, स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में डटी

ललितपुर। तहसील पाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत दूधई के मजरा ईमलाखैरा में दूषित पानी पीने से ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार बालाबेहट मार्ग स्थित एक हैण्डपम्प का पानी प्रदूषित हो गया, जिसे पीने से करीब एक दर्जन लोग हैजा की चपेट में आ गए।
बीमारों में से दो ग्रामीणों की हालत गम्भीर बताई जा रही है, जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। वहीं शेष लोगों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और प्रभावित ग्रामीणों का इलाज शुरू कराया। साथ ही गांव में साफ–सफाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए।
ग्रामीणों का कहना है कि हैण्डपम्प का पानी कई दिनों से खराब स्वाद और बदबूदार आ रहा था, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। अब स्वास्थ्य विभाग ने पानी की जांच कराने की बात कही है।